बदायूं, अगस्त 31 -- बदायूं। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में आने वाले कस्बा ओरछी चौराहे पर तहसील प्रशासन के अधिकारी शनिवार को चौड़ीकरण एवं अतिक्रमण को लेकर सर्वे करने आए। जिससे कस्बा में हड़कंप मचा रहा। कस्बा के व्यापारियों के साथ बैठ कर उनकी समस्याएं सुनी तथा सुझावों का आदान प्रदान किया गया। पीडब्ल्यूडी विभाग के एक अन्य अधिकारी तहसील प्रशासन के साथ आए थे। जिसकी वजह से चिन्हांकन किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इस समस्या को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा और इसके समाधान में जल्द ही एक्शन लिया जाएगा। व्यापारियों ने बताया कि स्टेट हाइवे के चौड़ीकरण न होने के कारण आए दिन जाम लगा रहता है और सड़क हादसा भी होते रहते हैं। जिससे आम जनता को परेशानी होती है। इस मौके पर नायब तहसीलदार सुरजन सिंह, हल्का लेखपाल दीपक कुमार आदि अधिकारी मौजूद रह...