झांसी, अगस्त 21 -- झांसी, संवाददाता। रामराजा सरकार दर्शन करने गए झांसी के पर्यटक की जामनी नदी में डूबने से मौत हो गई। वह एक दिन पूर्व स्कूटी से अपने भाई के साथ गया था। पुल पार करते समय अचानक स्कूटी समेत नदी में जा गिरा। भाई ने बचाने की कोशिश लेकिन बचा नहीं पाया। बुधवार सुबह करीब 20 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद एसडीआरएफ की टीम ने शव बरामद किया। झांसी के सदर बाजार थाना क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय सुमित कुशवाहा मंगलवार को अपने भाई शुभम के साथ ओरछाधाम (मप्र) दर्शन करने गया था। वन अभ्यारण क्षेत्र में बनाए गए पिकनिक स्पॉट पर छोटा पुल के ऊपर पहुंचे और दोनों स्कूटी से ही पुल पार करने लगे। अचानक स्कूटी स्लिप कर गई और सुमित स्कूटी समेत जामुनी नदी के तेज बहाव में जा गिरा। शुभम ने बचाने की कोशिश की लेकिन बचा नहीं सका। सूचना पर तहसीलदार सुनील बाल्मीकि, ओर...