झांसी, फरवरी 24 -- झांसी,संवाददाता फिल्म अभिनेता राजा बुन्देला ने कहा बुन्देलखण्ड की धार्मिक व पर्यटन नगरी ओरछा धाम के रुद्राणी कला ग्राम एवं शोध संस्थान में 13 मार्च से पांच दिवसीय राम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह राम महोत्सव विगत तीन वर्षों से बुंदेलखंड की सांस्कृतिक विरासत कला एवं संस्कृति को संवर्धन करने के उ‌द्देश्य से विभिन्न सांस्कृत साहित्य एवं धार्मिक आयोजन करता आ रहा है। जिसमें देश के प्रसिद्ध विद्वानों के साथ कला एवं संस्कृति से जुड़े कलाकारों के अलावा फ़िल्म जगत के प्रसिद्ध कलाकार शामिल होंगे। रुद्राणी कला ग्राम के संस्थापक एवं प्रसिद्ध अभिनेता राजा बुंदेला ने कहा आजकल बॉलीवुड व टीवी निर्माता संस्कृति से खिलवाड़ कर रहे है। उनके खुद के बेटे से भगवान राम की पूजा के लिए कहा तो उसने सवाल किया कि मैं राम को क्यों पूजूं। बेटे क...