भभुआ, अगस्त 6 -- पेज चार की एक नजर खबर ओरगाई से महुआरिया मिर्ची पथ का नहीं हुआ पक्कीकरण भगवानपुर। प्रखंड के पढौती पंचायत के ओरगांई ट्रांसफार्मर से महुआरिया होते हुए मर्ची सड़क तक पक्कीकारण नहीं हो सका है। जिसके कारण इस सड़क कोसडिहरा और ढेकहरी गांव के सैकड़ो लोगों को भगवानपुर आने-जाने में दिक्कत हो रही है। इस पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य गिरजा गोंड ने बताया कि मेरे द्वारा इस सड़क पर मिट्टी कारण किया गया था। लेकिन अब तक इसका पक्की कारण नहीं हो सका है। जिसके कारण बारिश होने पर सड़क पर कीचड़ हो गया है। इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। ए.स. आगामी 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा राजस्व महाअभियान भगवानपुर, एक संवाददाता। आगामी 16 अगस्त से 20 सितंबर तक प्रखंड के सभी पंचायत भवनों में राजस्व संबंधी विशेष महाअभियान चलेगा। इसकी जानकारी ...