औरैया, नवम्बर 28 -- बेला रोड बाईपास स्थित ओयो होटल में शुक्रवार को संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने अचानक छापा मार दिया। पुलिस ने होटल के अंदर से चार युवतियों और तीन युवकों को संदिग्ध हालत में पाया, जिन्हें तत्काल हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया गया। पुलिस उनके संबंध में विस्तृत पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर कोतवाली पुलिस को स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी कि होटल में पिछले कई दिनों से संदिग्ध आवाजाही बढ़ गई है। सूचना मिलते ही कोतवाल मुकेश चौहान महिला कांस्टेबल और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम सीधे कमरों की ओर बढ़ी और जांच के दौरान सात लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। सभी को बिना देर किए कोतवाली ले जाया गया। पुलिस के अनुसार होटल में कई कमरों को लॉक पाया गया। होटल मैनेजर से भी पूछताछ की ...