शामली, जुलाई 19 -- जलालाबाद गंगोह मार्ग पर चल रहे एक होटल की जांच को पहुंचे सीओ थाना भवन जितेंद्र यादव ने होटल के दस्तावेजो की गहन जांच की है। ग्रामीणों द्वारा होटल में आपत्तिजनक कार्य को बंद करवाने के लिए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था। वही ग्रामणो ने क्षेत्रीय विधायक अशरफ अली से उनके आवास पर मिलकर होटल को बंद कराने की मांग की है। जलालाबाद के गंगोह मार्ग पर एक होटल मे गलत कार्यो की लम्बे समय से शिकायत जिलाधिकारी को की गई थी जिसकी जांच सी ओ भवन जितेन्द्र यादव को दी थी शुक्रवार की दोपहर पुलिस बल के साथ पहुंचे टीम मे महिला कास्टेबल को ले जाया गया था होटल में पहुंचकर होटल के रजिस्टर में आधार कार्ड का दर्ज डाटा, वहां पर मिले स्त्री-पुरुष के आधार कार्ड, अन्य डाटा की जांच की है। बता दे कि 14 जुलाई में ग्रामीण राधेश्याम, दीपचंद, आत्माराम, ...