बुलंदशहर, फरवरी 16 -- शिकारपुर। नगर में दो युवकों ने एक दलित को डरा-धमका कर उसके मकान का जबरदस्ती 500 रुपये महीने का किरायानामा बनवा लिया तथा अवैध रूप से उसके मकान में ओयो होटल चलवा रहे हैं। पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित युवक संजीव का कहना है कि युवकों ने 29 साल 11 महीने का किरायानामा झूठ बोलकर बनवा लिया है। युवकों ने किराए नामे में 20 लाख रुपए एडवांस देने कि बात कही थी। लेकिन किरायनामा में लिखित में एडवांस का कोई जिक्र नहीं किया तथा एडवांस में कोई रुपए नहीं दिया गया। जबकि दलित ने युवकों पर किरायानामा जबरन/बहका कर हस्ताक्षर कराने का आरोप लगाया है ।पीड़ित युवक को इन सब फर्जी चाल और धोखे के बारे में बाद में पता चला। जालसाज अब उस दलित युवक से मकान को खाली करने के एवज में 25 लाख मांग रहे हैं। प...