सीतापुर, नवम्बर 16 -- हरगांव, संवाददाता। 33 केवी की नई ओयल-हरगांव विद्युत लाइन का रविवार को विधिवत शुभारंभ किया गया। जिससे हरगांव नगर और देहात पावर हाउस का लोड विभाजित हो गया। ऐसे में लोकल फाल्ट और ट्रिपिंग की समस्या काफी हद तक कम हो जायेगी। जिसका सीधा फायदा हरगांव के हजारों उपभोक्ताओं को पहुंचेगा। बिजली समस्या से जूझ रहे क्षेत्रवासियों को रविवार को ये एक बड़ी सौगात मिली। अभी तक हरगांव विद्युत उपकेंद्र को बिजली आपूर्ति लहरपुर से की जा रही थी, जिस वजह से लोड बढ़ने पर बार-बार फॉल्ट की समस्या उत्पन्न होती थी। नई व्यवस्था के अनुसार ओयल से शुरू की गई नई 33 केवी लाइन को हरगांव देहात पावर हाउस से जोड़ दिया गया है। हालांकि हरगांव नगर पावर हाउस को अब भी पहले की तरह लहरपुर लाइन से ही विद्युत आपूर्ति मिलेगी। दोनों पावर हाउसों के बीच लोड विभाजित होने से...