बदायूं, अगस्त 7 -- बदायूं, संवाददाता। रक्षाबंधन का पर्व नौ अगस्त को है। अभी से बाजार सजकर तैयार हो गया है और बिक्री शुरू हो गई है। दिल्ली और बरेली की राखियों से बाजार सजा है। रक्षाबंधन के लिए राखियों की डिमांड होने लगी है। बाजार में दुकानें रंग-बिरंगी राखियों से सज गई हैं। क्रिस्टल चंदन वाली राखियों व आभूषण वाली राखियों की काफी डिमांड है। इसके अलावा भगवान स्वरूप नग जड़ित राखियों की मांग ज्यादा है। बच्चों को टैटू वाली राखियां पंसद आ रही हैं। बुधवार को शहर से लेकर देहात तक बाजार रक्षाबंधन को लेकर गुलजार रहा है। शहर के नेहरू चौक और तहसील रोड़ बाजार के अलावा टिकटगंज, बड़ा बाजार, सुभाष चौक आदि इलाके में दुकानों के अलावा फड़ सजकर तैयार हैं। यहां बहनें दिनभर भाइयों के लिए राखियां खरीदती रही हैं। पांच रुपये से लेकर 200 रुपये तक की राखियां बिक्री ...