कोडरमा, अगस्त 9 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। श्रीओम संकीर्तन मंडल, जो पिछले 32 वर्षों से भजन मंडली के रूप में समाज सेवा कर रहा है, अपना 32वां वार्षिकोत्सव 16 अगस्त (शनिवार) को कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर में मनाएगा। इसी तैयारी को लेकर सीएच स्कूल रोड, विद्यापुरी स्थित राम मंदिर में बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता सत्येंद्र नारायण सिन्हा ने की। बैठक में सजावट, कार्यक्रम की रूपरेखा और अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई, ताकि उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। अगली आम सभा ॐ संकीर्तन मंडल सह महिला मंडल एवं शहर के अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में रविवार को दोपहर 3 बजे राम मंदिर में होगी। बैठक में मनोज माथुर, रामस्वरूप रजक, रामकृपाल कंठ, सुनील दास, सुधांशु पांडेय, आशुतोष भदानी, प्रदीप बनर्जी, गुड्डू मिश्रा, नितिन मिश्रा, अनिल भदानी और गोपेश्वर पांडेय म...