अररिया, अगस्त 21 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। मानव सेवा और त्याग की भावना को समर्पित करते हुए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, ओम शांति केंद्र, फारबिसगंज में आगामी 22 अगस्त को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन ब्रह्माकुमारी संगठन की प्रमुख हस्ती प्रकाशमणि दादीजी की 18 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर किया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन मुख्य अतिथि होंगे, जबकि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा, प्रख्यात चिकित्सक डॉ.अजय कुमार सिंह एवं डॉ. मानव महेश ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उक्त जानकारी केंद्र की संचालिका बीके रुक्मा दीदी ने दी है। कहा कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...