मुंगेर, जनवरी 9 -- मुंगेर, निप्र। सीताकुंड डीह गांव स्थित सदक्रमाश्रम धाम में आस्था का केन्द्र बने ओमवृक्ष के गंगा पथ में जाने पर आश्रम के संस्थापक मुकेशानंद महाराज ने कहा कि ओम वृक्ष लाखों श्रद्धालुओं के आस्था का प्रतीक है , इसलिये इसे छोड़कर ही गंगा पथ का निर्माण हो। वैसे भी यह विल्कुल किनारे में पड़ता है, ऐसा में इसे बचाया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...