बरेली, अगस्त 29 -- फरीदपुर। ओम रेजिडेंसी कॉलोनी के दो घरों का तोड़कर लाखों की चोरी किए जाने के मामले में पुलिस ने पीड़ित फौजी के बेटे को हिरासत में लिया है। उसकी स्कूटी से चोरी के जेवर बरामद हुए हैं, जबकि दूसरे घर में हुई चोरी का माल बरामद नहीं हुआ है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके साथियों की तलाश कर रही है। हाईवे से सटी ओम रेजिडेंसी कॉलोनी में मंगलवार रात बी ब्लॉक के मनोज कुमार और डी ब्लॉक के राजकुमार सिंह राठौर के घर के ताले तोड़कर चोर लाखों रुपये के गहने चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने आसपास घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो चार बदमाशों की तस्वीर सामने आई। चारों बदमाश कम उम्र के बताए जा रहे हैं। चोरी की सूचना पर राजस्थान के गंगानगर से पहुंचे फौजी राजकुमार सिंह राठौर ने थाने में तहरीर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने छानबीन के दौरान फौ...