फरीदाबाद, नवम्बर 10 -- फरीदाबाद। ओम योग संस्थान की ओर से महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती जी की 201वीं जयन्ती एवं आर्य समाज स्थापना दिवस के 150 वें वर्ष के उपलक्ष्य में 27वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से शुरू हुआ। संस्थान के संचालक योगीराज डॉ. ओमप्रकाश महाराज के नेतृत्व में एक क सप्ताह चलने वाले महोत्सव का समापन 16 नवंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे। पाली स्थित ओम योग संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में रविवार को राष्ट्र की सुख समृद्धि एवं शांति के लिए सवा लाख गायत्री महायज्ञ, सामवेद पारायण महायज्ञ, गायत्री मंत्र जाप, ध्यान एवं योग साधना शिविर, भजन, सत्संग का कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम से पूर्व योगीराज ओमप्रकाश महाराज जी की अध्यक्षता में सभी कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई, जिसमें संपूर्ण कार्यक्रम के प्रबंध व्यवस्था के लिए सभी कार्यकर्ताओं की...