हरिद्वार, सितम्बर 13 -- हरिद्वार। ओम ब्रिज फ्लाईओवर पर सात सितंबर की रात सड़क हादसे में लालजी वाला कॉलोनी निवासी गंगा प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में शनिवार को केस दर्ज कर लिया है। हादसा रात नौ बजे के बीच उस समय हुआ था, जब गंगा प्रसाद अपने घर से राजागार्डन की ओर जा रहे थे। अचानक किसी वाहन की टक्कर से वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, जहां वह अभी भी गंभीर हालत में उपचाराधीन हैं। घायल की पुत्री सुरभि ने कनखल में केस दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर रविंद्र शाह ने बताया कि फ्लाईओवर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जाएगा और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...