लखनऊ, अक्टूबर 12 -- कला निकेतन सोसायटी की ओर से आयोजित अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी कलांश 2.0 का समापन रविवार को हुआ। लाल बारादरी में लगी प्रदर्शनी में लखीमपुर,बस्ती ,सीतापुर, कानपुर, लखनऊ, बनारस, इलाहाबाद सहित पंजाब, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ जैसे विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों ने अपनी कृतियों के माध्यम से कला की विविधता और गहराई को प्रस्तुत किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ फिल्म अभिनेता एवं रंगकर्मी डॉ. अनिल रस्तोगी थे। समारोह में संस्था की ओर से वाराणसी के डा. ओम प्रकाश गुप्ता को कलश रत्न 2025 सम्मान, लखनऊ के आरेन्द्र चौधरी को रंग साधना सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही स्वर्गीय श्री भजनलाल वर्मा स्मृति युवा कला प्रेरणा सम्मान 2025 से वाराणसी के सुरेश कुमार सौरभ एवं छत्तीसगढ़ के विवेकानंद रजक सम्...