मेरठ, सितम्बर 23 -- रोहटा रोड निवासी शूटर ओम चौधरी ने जयपुर राजस्थान में स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में सात पदक जीते। उन्होंने 5 स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता 30 अगस्त से 7 सितंबर तक आयोजित की गई। ओम ने 25 मीटर एयर पिस्टल जूनियर एकल में स्वर्ण, सीनियर एकल में स्वर्ण, सीनियर मेन टीम में स्वर्ण प्राप्त किया। वहीं, 25 मीटर .32 फायर पिस्टल सीनियर एकल में स्वर्ण और जूनियर में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। स्टैंडर्ड पिस्टल सीनियर पुरुष एकल में एक रजत और 50 मीटर फ्री पिस्टल जूनियर मेन टीम प्रतिस्पर्धा में एक कांस्य पदक को मिलाकर कुल सात पदक जीते। ओम वर्तमान में दिल्ली स्थित डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में अभ्यास कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...