लोहरदगा, जुलाई 15 -- सेन्हा, प्रतिनिधि।सावन माह की प्रथम सोमवारी पर सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के शिवालयों में ओम नमः शिवाय का मंत्र और बोल बम के जयकारा से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। सुबह से ही भक्तजन भगवान महादेव को जलार्पण कर पूजा-अर्चना के लिए लगे थे। वही दोपहर में महिला श्रद्धालु भक्तों की भीड़ देखी गई। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालय और मंदिरों में सावन की पहली सोमवारी को महिला-पुरुष और बच्चे-बच्चियों द्वारा श्रद्धा और भक्तिभाव से भगवान शंकर को जलार्पण कर पूजा-अर्चना किया गया। प्रखंड क्षेत्र के अर्रू, झखरा, चौकनी, सेन्हा,बदला, बक्सीडीपा, सिठीयो,कोराम्बे, चन्दकोपा, सेरेंगहातु सहित विभिन जगहों के शिवालय और मंदिरों में भक्तों द्वारा श्रद्धा भक्ति और उल्लास के साथ पूजा अर्चना किया गया। साथ ही सुबह से शाम तक श्रद्धालु भक्तजन पूजा-अर्चना करते द...