धनबाद, जुलाई 14 -- धनबाद, वरीय संवाददाता लुबी सर्कुलर रोड स्थित उत्सव विवाह मंडप में रविवार को ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह किया गया। अध्यक्षता सीसीएल के पूर्व महाप्रबंधक आईडी पांडे ने की। मुख्य अतिथि धनबाद मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ शैलेंद्र कुमार और विशिष्ट अतिथि आईआईटी आईएसएम के उपनिदेशक डॉ धीरज कुमार, कोल माइंस ऑफिसर एसोसिएशन की बीसीसीएल शाखा के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, डॉ रमेश शर्मा एवं महाप्रबंधक खनन बीसीसीएल रंजन कुमार मंचासीन थे। कार्यक्रम में जिलेभर से वैसे छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने 10वीं, 12वीं की परीक्षा के साथ-साथ आईआईटी, मेडिकल, जेआरएफ एवं गेट परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की। आईआईटी में सफल कुमारी अदिति, अभिनव कुमार, आदित्य भारद्वाज एवं प्रज्ञा भारद्वाज ...