धनबाद, जनवरी 12 -- धनबाद, वरीय संवाददाता सशक्त समाज का निर्माण तभी संभव है, जब प्रत्येक व्यक्ति की सोच सकारत्मक होगी। संवेदना ही वह साधन है, जिससे एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की मदद करता है। यह मदद बहुआयामी समाज का निर्माण करता है। एक संवेदनशील, संस्कारवान व्यक्ति ही समाज को आगे ले जा सकता है। उक्त बातें चतरा के सांसद कालीचरण सिंह ने कहीं। वह रविवार को सर्किट हाउस के सामने निरीक्षण भवन में आयोजित ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट के परिवार मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया गया। समाज सशक्त होगा तो राष्ट्र मजबूत होगा: लक्ष्मण विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त आईजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने समाज को सही दिशा में कार्य करने की बात कही। उन्होंने...