धनबाद, दिसम्बर 8 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। मिश्रित भवन के पास रविवार को ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट ने आमसभा का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र कुंवर ने की। सभा में संगठन की मजबूती और कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। सभा में पूर्व के कार्यक्रम जैसे दिनकर जयंती कार्यक्रम, प्रतिभा सम्मान समारोह, रक्तदान शिविर व कंबल वितरण आदि पर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यकारिणी समिति का विस्तार कर आठ और सदस्यों को जोड़ा गया। निर्णय लिया गया कि नववर्ष पर 11 जनवरी-2026 को परिवार मिलन सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सभा के समापन से पूर्व प्रसिद्ध चिकित्सक स्वर्गीय डॉ केके सिन्हा के पुत्र पप्पू और को-ऑपरेटिव बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी बिनोद नगर निवासी रामाकांत के असमय निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव ...