धनबाद, जुलाई 9 -- धनबाद ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट की बैठक मंगलवार को मनोरम नगर स्थित अमृतधारा अपार्टमेंट में हुई। बैठक की अध्यक्षता सुरेंद्र कुंवर ने की। कार्यक्रम में यह प्रस्ताव रखा गया कि इस बार भी प्रतिभावान एवं योग्य बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 13 जुलाई को कला भवन के सामने विवाह मंडप में प्रतिभा सम्मान समारोह किया जाएगा। बैठक में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेश राय, सचिव संतोष कुमार, रणधीर मिश्रा, कुमार जसवंत, आनंद, दशरथ राय, सोमेश्वर शर्मा, रामप्रवेश शर्मा, विनोद कुमार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...