बेगुसराय, अगस्त 12 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। बरौनी स्थित ओम कंस्ट्रक्शन कंपनी को भामा साह सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि ओम कंस्ट्रक्शन को वाणिज्य कर विभाग द्वार वर्ष 2024-25 में राजस्व संग्रहण में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया जाएगा। कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि दौलत सिंह ने बताया कि कंपनी प्रायः सरकार को राजस्व में महत्वपूर्ण योगदान करती रही है। कंपनी के द्वारा ईमानदारी के साथ विकास के काम को पूर्ण करती है। साथ ही राजस्व देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...