देवरिया, मार्च 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के रघवापुर में ओम एस्ट्रल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का रविवार को सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह भी मौजूद रहीं। सदर विधायक ने इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट लेवल मेगा टेस्ट में प्रथम स्थान हासिल करने वाले आदित्य श्रीवास्तव, द्वितीय स्थान पर रही अवंतिका पाण्डेय एवं दिव्यांशु पाल और तृतीय स्थान पर रहे आयुष कुमार,अमित सिंह और तान्या गुप्ता समेत अन्य मेधावियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष केशवधर द्विवेदी ने कहाकि संस्था का उद्देश्य छात्रों को न केवल एकेडमिक रूप से बल्कि नैतिक एवं व्यवहारिक रूप से भी सक्षम बनाना है। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। का...