प्रयागराज, अक्टूबर 6 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। नैनी स्थित ओमैक्स संगम सिटी में शनिवार रात आयोजित 'विश्वास का संगम गाला नाइट संगीत, मनोरंजन और रोशनी का अद्भुत संगम साबित हुई। इस कार्यक्रम में टाउनशिप के फेज-1 को कम्प्लीशन सर्टिफिकेट मिलने और नई यूनिट्स की घोषणा के साथ शहर के रियल एस्टेट सेक्टर को नई ऊर्जा मिली। शाम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को खूब हंसाया। ऊर्जा डांस कंपनी, टीम श्रेय खन्ना और अभुजमद मल्लखंभ एकेडमी की शानदार प्रदर्शन ने समां बांध दिया। गायिका आस्था गिल, जिनके गीतों पर उपस्थित लोग देर तक झूमते रहे। कार्यक्रम का समापन आकर्षक ड्रोन शो के साथ हुआ। इस दौरान ओमैक्स लिमिटेड के एमडी मोहित गोयल, प्रेसिडेंट सुनील कुमार सोलंकी, डीपीएस चेयरमैन विशाल सिंह, सांसद प्...