दरभंगा, अप्रैल 20 -- दरभंगा । मर्जिापुर स्थित ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेईई मेंस द्वितीय सत्र के परिणाम में फिर एक बार साबित कर दिया कि क्यों उत्तर बिहार के लोग इस संस्थान पर इतना भरोसा करते हैं। संस्थान के चेयरमैन सुमन कुमार ठाकुर ने बताया कि बच्चों के सच्चे लगन, शक्षिकों के सही मार्गदर्शन, ओमेगा के सभी मेंबर के सम्मिलित अथक प्रयास व अभिभावक का अटूट भरोसा पुन: उत्तर बिहार में सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट देने का मुख्य कारक है। संस्थान के चेयरमैन सुमन कुमार ठाकुर व मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे ने बताया कि सफल बच्चों में नितेश आनंद एआईआर 1052 (ओबीसी-एनसीएल)172, उमंग 3065(जेन), अभिनव 3381 (इडवलुएस), भास्कर 5395 (इडवलुएस), श्रुति 7179 (इडवलुएस), उज्जवल राज 7219 (इडवलुएस), सादिक 7400 (ओबीसी), मानस, आरव, अर्पित, प्रेम शर्मा, अंशु, श्रुति श्...