लखनऊ, दिसम्बर 17 -- सतरिख रोड स्थित ओमेगा उपकेंद्र बुधवार सुबह 4.30 बजे ठप हो गया। इससे सिकंदरपुर, जुग्गौर, भवानीपुर, रायल सिटी, टेराखास सहित आसपास की लगभग 40 हजार आबादी को बिजली संकट झेलना पड़ा। सुबह के वक्त बिजली न आने से घरों में पानी का संकट खड़ा हो गया। इससे स्कूल व दफ्तर जाने वाले बच्चों और लोगों को बिना पानी और बिजली के भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। परेशान उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र से लेकर अधिकारियों तक सम्पर्क साधा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं टोल फ्री 1912 पर भी कर्मचारियों ने सकारात्मक जवाब नहीं दिया, जिससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जूनियर इंजीनियर और एसडीओ तकनीकी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। करीब आठ घंटे बाद बिजली फाल्ट को दुरुस्त कर बिजली बहाल की। काकोरी में जेसीबी की टक्कर से खंभा टूटा, 6 घं...