रुद्रपुर, दिसम्बर 15 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ओमेक्स प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे संस्करण का फाइनल रविवार को गंगा पार्क, ओमेक्स में खेला गया। फाइनल मुकाबले में रुद्रपुर रॉयल्स टू ने रुद्रपुर रॉयल्स वन को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट में ओमेक्स निवासियों की कुल आठ टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन नॉकआउट प्रारूप में किया गया, जिसमें चार क्वार्टर फाइनल, दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच खेला गया। सभी मुकाबले 8-8 ओवर के रहे, जिससे दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिला। आयोजकों ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट के माध्यम से आपसी सौहार्द्र, खेल भावना और सामुदायिक एकता को बढ़ावा मिला। ओमेक्स मैनेजिंग कमेटी ने आयोजन में सहयोग करने वाली सभी टीमों, खिलाड़ियों और आयोजकों का आभार ज...