कौशाम्बी, अगस्त 6 -- मंझनपुर, संवाददाता करारी के पिंडरा सहावनपुर निवासी 24 वर्षीय उमेश पुत्र विपत डेढ़ साल से ओमान में रहकर काम करता था। उमेश के पिता विपत ने बताया कि 16 अप्रैल को आखिरी बार उमेश से परिजनों की बात हुई थी। मंगलवार की शाम को स्थानीय पुलिस ने सूचना देते हुए बताया कि उनके बेटे की ओमान में मौत हो गई है। बुधवार को शव आएगा। इसके बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है। बुधवार को युवक का शव आया तो परिजन छाती पीटकर रोने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...