नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गंभीर प्रदूषण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता विपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ओमान में हैं, नेता विपक्ष जर्मनी में हैं और देश की राजधानी दिल्ली प्रदूषण में डूबी हुई है। दिल्ली गैस चैंबर बन चुकी है, लेकिन प्रधानमंत्री चुप हैं, जबकि केंद्र सरकार की सक्रियता के बिना प्रदूषण कम नहीं हो सकता। दिल्ली में 10 साल आम आदमी पार्टी की सरकार रही, लेकिन कभी प्रदूषण का इतना खतरनाक स्तर नहीं देखा गया। आज दिल्ली और केंद्र सरकार दोनों की नीयत हवा साफ करने की नहीं है। चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि अब तक कहा जाता था कि पंजाब की पराली जलाने से दिल्ली में प्रदूषण फैलता है। इस समय पं...