कानपुर, दिसम्बर 11 -- जाजमऊ में एक युवती ने आरोप लगाया है कि उनकी मां को नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो लोगों ने ओमान में बेच दिया। पीड़िता ने बताया कि अब मां से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। साथ ही बताया कि अब मां को वापस लाने के लिए आरोपित 70 हजार रुपये मांग रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि मां खाना बनाकर परिवार चलाती थी। कुछ माह पूर्व उनके कुछ परिचितों ने उन्हें वहां पर खाना पकाने की नौकरी का झांसा देकर भेज दिया था। कई दिनों से मां से फोन पर बात भी नहीं हुई है। थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...