गोरखपुर, सितम्बर 15 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। भारतीय साहित्य की सुगंध अब सीमाओं को पार करते हुए विश्वभर में अपनी पहचान बना रही है। इसी कड़ी में ओमान की राजधानी मस्कट में इंडियन सोशल क्लब 19 सितम्बर को वार्षिक काव्य संध्या आयोजित करेगा। इस भव्य साहित्यिक संध्या में भारत और विदेशों के नामचीन शायर और कवि शिरकत करेंगे। गोरखपुर के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर डॉ. कलीम क़ैसर को इस प्रतिष्ठित काव्य संध्या में मुख्य मंच संचालक शायर के रूप में आमंत्रित हैं। उनके साथ मंच पर मुम्बई के फिल्मी शायर शकील आज़मी, रामपुर से ताहिर फ़राज़, मुम्बई से एएम तुराज, रूस से डॉ. श्वेता सिंह 'उमा सलीम अमरोहवी, राणा तबस्सुम, प्रो मुश्ताक, तुफैल अहमद और गौहर नकवी शामिल होंगी। यह आयोजन भारतीय और उर्दू साहित्य को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने की दिशा में महत्वपूर्...