कौशाम्बी, दिसम्बर 23 -- सैनी के रामपुर धमांवा गांव के युवक की ओमान में मौत हो गई है। युवक की मौत की खबर परिजनों को मिली तो उनके होश उड़ गए। अब युवक के शव आने का इंतजार परिजन कर रहे हैं। रामपुर धमावां निवासी 22 वर्षीय शुभम कुमार पुत्र बृजमोहन सऊदी अरब के ओमान शहर स्थित एक होटल में हेल्पर का काम करता था। सोमवार की शाम सात बजे ओमान से उसके साथी ने फोन करके सूचना दी कि शुभम की मौत हो गई है। इसकी जानकारी होने के बाद से परिजनों का रो-रोकर हाल-बेहाल है। मृतक के भाई बृजेश कुमार ने बताया कि शुभम मई माह में कमाने के लिए ओमान गया था। वह मस्कट शहर के एक होटल में हेल्पर का काम करता था। मुंबई के एजेंट अहमद ने फोन कर सूचना दी है कि शुभम की हादसे में मौत हो गई। वहीं शुभम के साथ काम करने गए साथी ने फोन पर बताया कि उनका भाई शुक्रवार से गायब था। जिसके गायब ह...