नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- सलमान आगा की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया। ओमान के खिलाफ शुक्रवार, 12 सितंबर को हुए मुकाबले को मैन इन ग्रीन ने 93 रनों से आसानी से जीता और एशिया कप पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला। हालांकि इस जीत के बावजूद पाकिस्तान की टीम चिंता में है क्योंकि ओमान जैसी छोटी टीम ने उनकी बैटिंग की पोल खोल दी। जी हां, अगर नंबर-3 पर उतरे मोहम्मद हारिस की पारी को हटा दिया जाए तो पाकिस्तान का बल्लेबाजी में प्रदर्शन साधारण से भी नीचे का रहा है। यह भी पढ़ें- T20I के इतिहास में बने टॉप-5 सबसे बड़े स्कोर, इंग्लैंड के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड टॉस जीतकर पाकिस्तान की नजरें सबसे पहले अपनी बैटिंग यूनिट को टेस्ट करने पर थी। पारी की दूसरी गेंद पर ही विस्फोटक बल्लेबाज सैम अयूब बिना खाता खोले ...