लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- शहर के बहादुर नगर निवासी कंसलटेंट फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. आशीष कुमार अवस्थी को ओमान महिला क्रिकेट टीम का हेड फिजियोथेरेपिस्ट नियुक्त किया गया है। डॉक्टर आशीष एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबलों में टीम के ओमान टीम साथ रहेंगे। आगामी 19 सितंबर को दुबई में भारत बनाम ओमान क्रिकेट मैच में भी डॉ. अवस्थी टीम के साथ उपस्थित रहेंगे। डॉ. आशीष बीपीटी, एमपीटी के साथ ऑर्थोपेडिक मैन्युअल थेरेपी, ड्राय नीडलिंग और काइनेशियो टैपिंग में सर्टिफाइड हैं। वे न्यूरो व स्पोर्ट्स इंजरी में विशेषज्ञता रखते हैं और बीसीसीआई तथा यूटीसीए, चंडीगढ़ से जुड़े हुए हैं। डॉ आशीष ने बताया कि वह पिछले छह साल से बीसीसीआई से बतौर फिजियोथैरेपिस्ट जुड़े हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...