शाहजहांपुर, अक्टूबर 13 -- ओमर वैश्य महिला परिषद द्वारा करवाचौथ समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिल्पी गुप्ता ने दीप प्रज्वलन कर किया। लाल परिधानों में सजी महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। करवाचौथ क्वीन का ताज दिया हर गुप्ता को मिला, जबकि प्रथम रनर-अप मानसी गुप्ता और द्वितीय रनर-अप रूपाली गुप्ता रहीं। मूनलाइट क्वीन का खिताब ईशा गुप्ता और संजू गुप्ता ने जीता। रंगोली प्रतियोगिता में गौरी गुप्ता व श्वेता गुप्ता और दीया सजाओ प्रतियोगिता में याशिका ओमर, आराध्या, दिया, कोमल व नीतू गुप्ता विजेता रहीं। बेस्ट मेहंदी प्रतियोगिता में रूपाली, मानसी, दिया, याशिका व रागिनी गुप्ता को सम्मानित किया गया। महिलाओं ने नृत्य और सरप्राइज गेम्स में बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी विजेताओं को उपहार प्रदान किए गए। परिषद अध्यक्ष स...