कन्नौज, अप्रैल 27 -- छिबरामऊ, संवाददाता। फर्रुखाबाद से पधारे अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कवि, मेधा और मनीषा के धनी प्रख्यात रचनाकार डॉ.शिवओम अंबर व योगेश मिश्रा ने मोहल्ला बनवारीनगर स्थित आवास पर विख्यात कवि व साहित्यकार ओमप्रकाश शुक्ल अज्ञात को नारायण सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ.अंबर ने कवि शुक्ला को माल्यार्पण कर, शाल ओढ़ाकर, प्रतीक चिन्ह और स्वरचित रचनाओं की पुस्तक भेंट की। डॉ.अंबर ने कवि शुक्ला के स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना और उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। इस दौरान उनके साथ कवि महेश पाल सिंह उपकारी, रामशंकर अवस्थी अबोध और श्रीनारायण सेवा संस्थान फर्रुखाबाद के समन्वयक योगेश मिश्रा भी उपस्थित थे। बता दें कि बीते 23 मार्च को कवि ओमप्रकाश शुक्ल को अचानक कंधे में असहनीय मस्कुलर दर्द की शिकायत हुई थी। इसके बाद उन्हें का...