रामपुर, अगस्त 31 -- शाहबाद। रामलीला कमेटी का तीन वर्ष के बाद फिर से चुनाव कराया गया। इसमें ओमप्रकाश शर्मा का अध्यक्ष पद पर कब्जा बरकरार रहा है। कार्यकाल पर संतोष जताते हुए उन्हें फिर से अध्यक्ष बनाया गया है। शुक्रवार रात इस संबंध में श्री राम जूनियर हाईस्कूल में बैठक का आयोजन किया गया। पूरी कमेटी पर संतोष जताया गया है। बताया गया है कि पुरानी कमेटी ही काम करेगी। रामबारात में पांच सदस्यों को व्यवस्था की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई। कुछ लोग इस बार अध्यक्ष पद के दावेदार थे, वे मन मसोस कर रह गए। यह भी तय हुआ कि हर रोज श्रीराम की आरती मुख्य श्रद्धालु करेंगे। मीडिया प्रभारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में सुरेश बाबू, महेश कुमार गुप्ता, देवेंद्र अग्रवाल, केशव गुप्ता, मुकेश गुप्ता, जीके पाठक, सुशील अग्रवाल, वेदप्रकाश चंद्रवंशी, दुर्गा प...