मेरठ, जुलाई 26 -- बच्चा पार्क स्थित प्यारेलाल शर्मा स्मारक में ओम प्रकाश मधुर की पांचवीं स्मृति में साहित्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विमल शर्मा चेयरमैन कोपरेटिव बैंक, भजन गायक बलराम शर्मा, गीतकार आशुतोष को पटका और पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया। अमर शहीदों को भी याद किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गीतकार मनोज कुमार मनोज ने सरस्वती वंदना से की। मनोज कुमार भाटी ने ओम प्रकाश मधुर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ओम प्रकाश मथुर सादा जीवन उच्च विचार वाले व्यक्ति थे। जो सुख दुख में सबके साथ खड़े रहते थे। वक्ता जगत सिंह ने अपने निकट और पुराने संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि आज समाज में सच्चे निष्ठावान और हमदर्द लोगों का अभाव होता जा रहा है,जो चिंता का विषय है। कवि डॉ हरि ओम पंवार और श्याम मोहन गुप्ता ने कविता मधुर ...