रुडकी, अप्रैल 16 -- वॉरियर्स स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन वेस्ट चंडीगढ़ की ओर से तीसरा मास्टर बैडमिंटन अकेडमी वेस्ट चंडीगढ़ सेक्टर 38 डी में ऑल इंडिया बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें राणा अकेडमी रुड़की उत्तराखंड के ओमप्रकाश पाल और डॉ. मधुराका सक्सेना ने मिक्स डबल 75 प्लस में अच्छे खेल का प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता है। डॉ. मधुराका सक्सेना और ओमप्रकाश पाल ने बिंदु शर्मा और डब्ल्यूसी गोयल को हराकर नंबर वन का खिताब हासिल किया। वहीं, ओमप्रकाश पाल और एए पटौदी ने मेन डबल 75 प्लस में राजस्थान व हरियाणा के खिलाड़ियों को हराकर दूसरा गोल्ड मेडल जीता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...