लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 28 -- मैगलगंज, संवाददाता। मैगलगंज में हुए ओमजी हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। मैगलगंज पुलिस ने पेट्रोल पंप मैनेजर समेत तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस द्वारा इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही पुलिस इस मामले का खुलासा कर सकती है। पुलिस हत्याकांड से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहराई से जांच कर रही है। मृतक ओमजी का मोबाइल अभी तक बरामद नहीं हो सका है, जिसे पुलिस जल्द खोजने का प्रयास कर रही है। माना जा रहा है कि मोबाइल में ही हत्या की असली वजह छिपी हो सकती है। रहजनियां गांव निवासी ओमजी पुत्र मानसिंह का शव सोमवार सुबह मैगलगंज कस्बे से सटे एक भट्ठे की खाली पड़ी जमीन में झाड़ियों के बीच पड़ा मिला था। शव पर सिर सहित शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए थे।...