बलरामपुर, अप्रैल 28 -- बलरामपुर, संवाददाता। गायत्री शक्तिपीठ शन्तिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित संस्कृति ज्ञान परीक्षा सत्र 2024-25 के जिला स्तरीय सफल विद्यार्थियों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन गायत्री मन्दिर सभागार में किया गया। इसमें सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के इंटर छात्र ओंकार शर्मा प्रथम, आयुषी द्वितीय व नौवीं की छात्रा अंशिका तीसरे स्थान पर रहीं। विद्यालय परीक्षा संचालक संजय तोमर ने बताया कि इस परीक्षा में विद्यालय में कक्षा पांच से इंटर तक के 279 बच्चों ने प्रतिभाग किया था। इन बच्चों में से कक्षा 12 के ओमकार शर्मा ने जिले में प्रथम स्थान व आयुषी श्रीवास्तव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 9 संवर्ग में विद्यालय की छात्रा अंशिका कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। संस्कृत ज्ञान परीक्षा वर्ष 2024 का जिला स्तरीय पुरस्...