सिमडेगा, अगस्त 31 -- सिमडेगा,जिला प्रतिनिधि। ओमकार दुर्गा पूजा समिति की बैठक नगर भवन परिसर में सोनी वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में धूमधाम के साथ शारदीय नवरात्र का त्यौहार मनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर पूर्व में गठित कमेटी को ही अगले तीन वर्षों के लिए विस्तार किया गया, जिसमें अध्यक्ष सोनी वर्मा और सचिव अंकित सिन्हा का नाम सर्वसम्मिति से स्वीकार किया गया। बैठक में पंडाल निर्माण, साज सज्जा, पूजन कार्यक्रम आदि विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्णय लिया गया। बैठक में ओम प्रकाश साहू, दीप नारायण दास, धर्मेंद्र प्रसाद, सुदर्शन सिंह, पिंटू सिंह, सोनी वर्मा, शशिकांत साह, अंकित सिन्हा, कुणाल सिंह, नरेश केवट, मोहित कुमार, सुमित केशरी, कुणाल कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...