बोकारो, सितम्बर 25 -- दामोदा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल दामोदा कोलियरी में ओबी डंप स्लाइड की संभावित दुर्घटना से निपटने हेतु मॉक ड्रिल आयोजित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य खदान कर्मियों को आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने, सुरक्षा उपाय अपनाने तथा राहत एवं बचाव कार्यों में तालमेल स्थापित करने का प्रशिक्षण देना था। यह दर्शाया गया कि अचानक ओबी डंप का एक भाग खिसककर नीचे गिर गया, सायरन बजाकर क्षेत्र में कार्यरत सभी मशीनरी व कर्मचारियों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया, रेस्क्यू टीम को सतर्क कर प्रभावित क्षेत्र की घेराबंदी की गई, इमरजेंसी रेस्पोंसे प्लान के अनुसार सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित किया गया, सभी कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, समयबद्ध तरीके से क्षेत्र खाली कराया गया तथा सुरक्षा नियमों एवं आपातकालीन कार्यप्रणाल...