धनबाद, सितम्बर 19 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। लोदना क्षेत्र के भूलन बरारी छाता धौड़ा के समीप गुरुवार की दोपहर में ओबी डंप से कोयला चुनने के दौरान मलवे के चपेट में आकर नया धौड़ा मुहल्ले की 45 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। ओबी डंपिंग कार्य को बंद करा दिया। लोगों के आक्रोश को देख डंप पर मलवे की डोजरिंग कार्य में लगे डोजर ऑपरेटर डोजर छोड़कर भाग खड़े हुए। खबर पाकर जोड़ापोखर प्रभारी उदय कुमार गुप्ता दल बल के साथ पहुंचे। लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए स्थानीय एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे एसएनएमपीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया। घटना को लेकर कर्मियों ने बताया कि ओबी डंप के पास दर्जनों लोगों का कोयला चुनने का जमावड़ा लगा रहता है।...