धनबाद, सितम्बर 19 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कोयला खनन से जुड़ी आउटसोर्सिंग कंपनी एटी देवप्रभा पर राजस्व भूमि पर अतिक्रमण एवं रैयती भूमि पर ओबी डंप संबंधी शिकायत की जांच करने विधानसभा की विशेष समिति गुरुवार को धनबाद पहुंची। बीसीसीएल, डीजीएमएस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समिति ने बैठक की। शुक्रवार को एरिया 10 में स्थल निरीक्षण करने जाएगी। समिति के संयोजक मथुरा महतो ने कहा कि बैठक में अधिकारियों से बातचीत हुई है। स्थल निरीक्षण करने के बाद फिर बैठक होगी। कई जरूरी दस्तावेज संबंधित विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध कराने को कहा गया है। समिति के सदस्य अरूप चटर्जी ने बताया कि कोयला कंपनियों के पास जमीन एवं अन्य दस्तावेज अपडेट नहीं है। ओबी डंप की मापी की जानी है। इसके लिए एक अमीन उपलब्ध कराने को कहा गया है। एटी देवप्रभा सहित अन्य आउटसोर्सिंग कंपनि...