सोनभद्र, जनवरी 31 -- शक्तिनगर, हिटी। कृष्णशिला प्रबंधक कार्यालय के सभागार कक्ष में ओबी कम्पनी में रोजगार व गांव के विकास कार्यों को लेकर हुई त्रिपक्षीय बैठक में प्रधानों को आश्वस्त किया गया। वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार में वरीयता देने की मांग की गई। इसी क्रम में गांव के विकास कार्यों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। इस मौके पर एसडीएम दुद्धी निखिल यादव, क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार, एनसीएल बीना महाप्रबंधक इंद्रजीत सिंह, कृष्णशिला के आरके सिंह, शक्तिनगर थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह, चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह, ज्वाइंट वेंचर कंपनी के प्रतिनिधि पीसी तिवारी, पीके सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...