धनबाद, फरवरी 8 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता ओबीसी आरक्षण को लेकर कराए गए डोर टू डोर सर्वे की रिपोर्ट के प्रकाशन के बाद नगर निगम ने दावा आपत्ति के लिए तीन फरवरी तक तिथि निर्धारित की थी। इसमें सात लोगों ने निगम से लिखित आपत्ति दर्ज कराई थी। नगर आयुक्त ने आपत्ति दर्ज करनेवालों के साथ बैठक कर उनकी सुनवाई की। बैठक में सात में से पांच लोग ही उपस्थित हुए। दो लोगों ने निगम को सूचना दी कि वह निगम की सर्वे रिपोर्ट से संतुष्ट हैं और अपना आवेदन वापस लेते हैं। बैठक में उपस्थित लोग अपनी आपत्ति तो दर्ज कराई लेकिन उसका कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाए। बिना साक्ष्य के इन दावों पर अब कोई कार्रवाई होने की संभावना नहीं है। कुछ ऐसे भी पूर्व पार्षद थे, जिन्होंने बीएलओ के साथ मिलकर सर्वे रिपोर्ट तैयार की और उसपर अपना हस्ताक्षर किया। बाद में आपत्ति भी दर्ज कराई। ...