मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- मुजफ्फरनगर। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि योगी सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त करने जा रही है। इसके लिए बेरोजगार युवक-युवतियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से संचालित कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना (ओ लेवल एवं सीसीसी) के द्वितीय चरण हेतु समय-सारिणी जारी कर दी गई है। यह योजना उन प्रतिभागियों के लिए है जो इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण हों तथा जिनके माता-पिता या अभिभावकों की वार्षिक आय अधिकतम 1 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट से मान्यता प्राप्त ऐसी संस्थाओं का चयन वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए किया जा चुका है। इन संस्थाओं में प्रशिक्षण हेतु इच्छुक अभ्यर्थी 20 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक विभागीय पोर्टल के ...