लखनऊ, नवम्बर 17 -- पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए चलाई जा रही कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना (ओ लेवल और सीसीसी कोर्स) के दूसरे चरण की समय सारिणी जारी कर दी गई है। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि आवेदन 20 नवंबर से शुरू होंगे और प्रदेशभर में प्रशिक्षण सत्र 12 दिसंबर से शुरू होंगे। इस योजना का लाभ वे अभ्यर्थी ले सकते हैं, जो इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हों और उनके माता-पिता की सालाना आय एक लाख रुपये से कम हो। नरेंद्र कश्यप ने बताया कि भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट से मान्यता प्राप्त संस्थाओं का चयन वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए किया जा चुका है। इन संस्थाओं में प्रशिक्षण के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 20 नवंबर से एक दिसंबर तक तक विभागीय पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पिछड़ा वर्ग क...